एप डाउनलोड करें

सेवंत्री में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत चर्चा

राजसमन्द Published by: Suresh Bhatt Updated Fri, 17 Feb 2017 03:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत सैवन्त्री मे चल रहे विकास कार्यो की कार्यशाला व समिक्षा बैठक गुरूवार को सरपंच विकास दवे व विकास अधिकारी मुकेश कुमार चौहान  की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। ग्राम सेवक बंशी गोपाल गुर्जर ने बताया की पंचायत मे 949 परिवार है जिसमें से आधे से अधिक परिवारों में शौचालय बन कर पुरी तरह तैयार हो चुके है। तथा 150 परिवारों के घरों मे निर्माण कार्य चलते हुए प्रगति पर है। वहीं बचे परिवारों को खुले मे शौच मुक्त कराने के लिए पंचायत द्वारा एएनएम, अध्यापकों, राशन डीलरो व समाज सेवियों सहित 26 गु्रपों की समिति बनाई गई है। जो प्रत्येक परिवार को दिशा निर्देश देकर खुले को शौच मुक्त करने की सलाह देंगे। विकास अधिकारी मुकेश कुमार चौहान ने वार्ड पंचो से आग्रह किया कि वे अपने अपने क्षैत्र मे निगरानी रखे वहीं कोई बाहर शौच करते पाया जावे तो पंचायत द्वारा उनको 200 रूपये पैंनल्टी के रूप मे वसुले जिससे प्रत्येंक परिवार सचेत रहेगा।

फोटो - सैवन्त्री मे चल रहे विकास कार्यो की कार्यशाला व समिक्षा बैठक में चर्चा करते विकास अधिकारी एवं ग्रामीणजन। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next