एप डाउनलोड करें

सकारात्मक ढंग से सोचने वाला दु:खी नहीं बनता: मुनि

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Fri, 23 Dec 2016 07:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। भिक्षु बोधि स्थल में मुनि जतनमल स्वामी के सान्निध्य में  आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिआनन्द कुमार ने कहा कि अपने सुख-दुख कर्ता व्यक्ति स्वयं है। बहुत सारे लोग कठिनाईयां या प्रतिकूल परिस्थिति आने पर भगवान को भी गालियां देना शुरू कर देते है और रो-रोकर अपने दु:खों को और अधिक बढ़ा लेते है। वास्तव में कोई भी व्यक्ति दु:खी बनता है तो किसी परिस्थिति के कारण नहीं, बल्कि अपने विचार के कारण, अपनी आदतों, अपनी ईच्छाओं और अपने ही व्यवहार के कारण दु:खी बनता है। सकारात्मक ढंग से सोचने वाला व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों में भी कभी दु:खी नहीं बनता। थोड़ी सहनशीलता रखी जाए और भाषा को संयमित रखा जा सकता है। पानी की तरह शब्दों को भी छानकर काम में लेना चाहिए। इस अवसर पर अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
न्यूज सर्विस

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next