एप डाउनलोड करें

केशलेस के तरीके युवाओं ने सीखे

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Fri, 23 Dec 2016 07:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। युवा सकारात्मक सोच के साथ व्यवहार में बदलाव लाते हुए स्वामी विवेकांनद के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह विचार नेहरू युवा केन्द्र पाली द्वारा भीम तहसील के गौरी युवा मण्डल बाधाना एवं आशापुरा युवा मण्डल बरजाल के सहयोग से आयोजित युवा मण्डल विकास कार्यक्रम में जिला युवा समंवयक गणपतलाल शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि युवाओं द्वारा देश के विकास में सदैव तत्पर रहने से उन्हें नई दिशा मिलेगी एवं प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकांनद के सपने साकार होगें। उन्होनें युवाओं से ऊर्जावान होकर राष्ट्र की एकता और अखण्डता को अक्षुष्ण बनाए रखने का संदेश दिया। केन्द्र के हनवंत सिंह चौहान ने मोबाईल के माध्यम से नेट बैंकिग एवं डेबिट कार्ड के माध्यम से नकदी मुक्त लेन-देन के तरीको की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन बरजाल मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने किया एवं आभार बाधाना मण्डल अध्यक्ष जेठसिंह ने ज्ञापित किया । इस अवसर पर भीम सेहित आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ों युवा उपस्थित थे।
फोटो-युवा मण्डल विकास कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते जिला युवा समंवयक।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next