एप डाउनलोड करें

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में विश्व हिन्दू परिषद् का सदस्यता अभियान

राजसमन्द Published by: Nilesh Paliwal Updated Wed, 23 Nov 2016 04:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद| मंगलवार 22 नवंबर 2016, को सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में विश्व हिन्दू परिषद् का हितचिंतक सदस्यता अभियान बजरंग दल के रविंद्र सिंह चुंडावत के नेतृत्व में चलाया गया। भारत के नाम पर हमें केवल कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सीमाएं नहीं दिखती है बल्कि हमें इस बात के लिए उत्प्रेरित करती है कि "भारत केवल एक राष्ट्र नहीं एक विचार है, संस्कृति है, हमारी परम्परा है सारे विश्व का मार्गदर्शन करने की क्षमता भी हमारी है। इस प्रकार का सन्देश महाविद्यालय में युवा छात्रों को देते हुए सदस्यता अभियान चला कर 100 सदस्य बनाए गए । इस अवसर पर किशन गुर्जर, निलेश पालीवाल, विक्रम सिंह, पंकज गुर्जर, जयेश पालीवाल, हुकुम सिंह राठौड़, गजेंद्र प्रजापत, हुकुम सिंह राव, विनायक सिंह चारण आदि कई सदस्य उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next