एप डाउनलोड करें

महालक्ष्मी म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशन में आयोजित भजन संध्या

राजसमन्द Published by: Davnayan Paliwal Updated Fri, 21 Oct 2016 02:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

साकरोद। राजसमंद जिले के समीपवर्ती साकरोद ग्राम पंचायत के बलियों का गुड़ा में गणेश चतुर्थी पर्व पर गणपति मित्र मंडल की ओर से आयोजित महोत्सव के तहत रात्रि कालीन सांस्कृति भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थापित प्रथम गणनायक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ हुई। महालक्ष्मी म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशन में आयोजित भजन संध्या में मुकेश पालीवाल ने महाराज गजानन्द आवो नी मारी सभा में...भजन की प्रस्तुती के कार्यक्रम का आगाज किया। इसी कड़ी में पालीवाल ने पधारो हनुमाना ईस्ट आसन पे आना... एवं जबरा जंगल में बेठी आवरा मारो जनम सुधार... की प्रस्तुति दे वातावरण भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात उदयपुर से आए भजन गायक महेश माली ने आसरो भेरू जी माने थाको थे कस्ट निवारो... एवं वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के शौर्य व वीरता पर रचित प्रसिद्ध भजन मायड़ थारो वो पूत कठै वो महाराणा प्रताप कठै... पेश किया तो समूचा पाण्डाल वीर रस से ओतप्रोत हो गया। भजनों पर दल के साथ ही आए दिल्ली के कलाकार गौरव ने भोले बाबा के जिवंत चित्रण का आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर भेरूसिंह, राम सिंह, भगवत सिंह, महेंद सिंह आदि गणमान्यजनों सहित गणपति मित्र मंडल के सदस्यत उपस्थित। संचालन मुकेश पालीवाल ने किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत एमड़ी के नांदोली गांव में आयोजित गणेशोत्सव में रॉयल इवर्ल एवं युवा श्री कृष्ण नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महेन्द्र एवं चेतन पाटी द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। स्थापित भगवान गणेश की पूजा-अर्चना एवं आरती के बाद खीर के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरेंद्र त्यागी, मुकेश, सुभाष, सिद्धार्थ, उदय, अविनाश, साहिल आदि का सहयोग रहेगा।
फोटो -भजन संध्या में भोलेनाथ का जिवंत चित्रण प्रस्तुत करते कलाकार।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next