राजसमन्द। द क्रिएटिवब्रेन एकेडमी उमावि के चार विद्यार्थियों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ण प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर पर चयन किया गया। निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि सीबीए के छात्रों ने जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर आगामी आयोजित होने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन किया गया। जिसमें 17 वर्ष वर्ग की लॉन टेनिस प्रतियोगिता में धु्रवपालसिंह चौधरी, कनिष्क बागोरा, प्रतीक चेचाणी, धनंजय शर्मा व यशराज साहु ने व 19 वर्ष वर्ग में मयंक शर्मा, जयदीप स्वर्णकार व मोहित दैया का राज्य स्तर पर चयन किया। इसी प्रकार बेडमिन्टन के 14 वर्ष वर्ग में छात्र गौरांग रावल तथा जूडो के 35 किग्रा भार वर्ग में प्रथम लोधा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। प्रशासिका शीतल गुर्जर व समस्त विद्यालय परिवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को उत्साह वद्र्धन करते शुभकामनाएं प्रदान की।