राजसमंद। श्री द्वारिकानगर विकास समिति द्वारा राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सांसद व विधायक सुरेन्द्र सिंह राठोड़ का कॉलोनी स्थित देवडूंगरी मंदिर में भव्य अभिनंदन किया गया। गृहमंत्री व सांसद को ज्ञापन सौपकर कॉलोनी विकास में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। समिति के ललित चोरडिया, विनोद सिंह राणावत, खंगार सिंह चौहान, बजरंगलाल खण्डेलवाल, विनोद सुथार, रामसिंह भाटी, ईश्वर सिंह चुण्डावत, हितेष पालीवाल, अभिषेक चोरडिया ने तीनों का इकलाई एवं पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।
गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर, समस्याओं से अवगत कराया
इस अवसर पर गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि अनुसूचित जनजाति के तहत कांकरोली थाने में दो अपे्रल 2016 को दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग रखी। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर बताया कि द्वारिकानगर स्कीम सी में नगर परिषद द्वारा 1993 में कॉलोनी के प्लॉट नीलाम कर बेचे गए मगर 25 वर्षो बाद भी सडक़ एवं नाली निर्माण नहीं हुआ है। पेयजल की पाईपलाइन नहीं डाली गई है। रोड़ लाइट भी नहीं है। नगर परिषद द्वारा विकास के कार्य नहीं किए जाने से भूखण्ड मालिकों ने अब तक यहां आवास नहीं बनाया है। वहीं नगर परिषद भूखण्ड पर मकान बनाने के लिए दो से तीन लाख रुपए पेनल्टी के नाम पर वसूले जा रहे है। इससे राहत दिलाने की मांग की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, महेश पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी, युवामोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौहान, सुनील जोशी, प्रकाश रांका, पार्षद शिशुपाल चौधरी, दिपक शर्मा, जगदीश पालीवाल, पूर्व पार्षद हिम्मत कुमावत, रमेश खिंची, देशबंधु रांका, देवेन्द्र कुमावत, धीरज पुरोहित, जवाहरलाल जाट, मधुप्रकाश लढ्ढा, लवेश मादरेचा, नरेन्द्र बोहरा, सरपंच बंशीलाल सालवी, गिरीराज सोनी, मुन्ना अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेश आचार्य सहित राजसमंद, कुंवारिया, कुरज, रेलमगरा, नाथद्वारा, कुंभलगढ़ क्षेत्र के कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
राजसमंद। गृहमंत्री कटारिया व सांसद का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते पूर्व जिप सदस्य ललित चोरडिय़ा।