राजसमंद। अग्रवाल समाज की ओर से अग्रसेन महाराज की 5142वीं जयंती अग्रसेन भवन में उत्साह से मनाई गई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों सहित बच्चों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिये डांडिया सज्जा प्रतियोगिता, सलाद सज्जा, विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताए एवं बच्चो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। डांडिया सज्जा प्रतियोगिता में आरती अग्रवाल प्रथम, कविता जैन द्वितीय, उपमा बंसल तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में सलोनी अग्रवाल प्रथम, मानसी गर्ग द्वितीय, जूनियर में अक्षि अग्रवाल प्रथम, नंदिनी गोयल द्वितीय, धरा मितल तृतीय, सलाद प्रतियोगित में गरिमा बंसल प्रथम, अंकिता बंसल द्वितीय, बालक बालिकाओं में निर्भय मितल, खुशी अग्रवाल, ईशिका लौहिया, भूमि गोयल, सार्थक लौहिया, दिव्यांशी गोयल, मान्या अग्रवाल शिरीषा बंसल, अनिक सिंघल नम्रता बंसल, यश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, सागर अग्रवाल, आर्यन गर्ग, भूवी अग्रवाल, कृष अग्रवाल, कुषाग्र अग्रवाल, लीला देवी, मंजु मंगल, मेवा गोयल, कविता अग्रवाल, अर्चना गोयल, हेमलता अग्रवाल ने भाग लिया। साथ ही इस वर्ष में नवविवाहित युगल को मंगल कामना पत्र प्रदान किया गया तथा खेलकूदद में भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश हरलालका, प्रमुख सलाहकार गिरीश अग्रवाल, महिला मण्डल अध्यक्षा डॉ. सोनिला अग्रवाल, राधा अग्रवाल, रेखा लौहिया, प्रमोद गोयल, मनीष गर्ग, महावीर बंसल, ओम प्रकाश बंसल, मनीष गर्ग, हरदेव बंसल, कैलाश गुप्ता, देशराज गर्ग, संजीव गोयल, अनिल अग्रवाल सहित कई समाजजन उपस्थित थे। संचालन महामंत्री कृष्ण कुमार ने किया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*