राजसमंद। युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ की ओर से आयोजित ब्रह्मनाद 2016 के तहत रविवार को विशाल वाहन रैली एवं धर्मसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष योगश पुरोहित ने बताया कि ब्रह्मनाद 2016 के तहत जिला मुख्यालय पर विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली प्रभु श्रीद्वारिकाधीश मंदिर से अपरान्ह तीन बजे गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई, जो शहर के मुख्यमार्ग मुखर्जी चौराहा, छतरियां, जेके मोड़, मुख्य चौपाटी, पुराना बस स्टेण्ड, जल चक्की, पुरानी कलेक्ट्रेट, राजनगर होते हुए सौ फीट रोड़ स्थित देव हेरिटेज गार्डन में पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित हुई। रैली में सैंकड़ों युवा हाथों में भगवा पताका लहराते जयकारों के उद्घोष करते डीजे के धूनों पर झूमते गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान परशुराम की झांकी सबके आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसरनारायण शर्मा थे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में संत ज्ञानानंद महाराज थे। इस दौरान शर्मा ने धर्मसभा को सम्बोधित किया। वाहन रैली में जिले भर के सैंकड़ों युवाओं ने जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। रैली दौरान जगह-जगह ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर ब्रजसुन्दर जोशी(सुन्दरचा), हितेश पालीवाल(धोइन्दा), गिरीराज पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, दिलीप जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, भवानी जोशी, जगदीश बागोरा, मनीष पालीवाल, सोनू पालीवाल, अंकित पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, सुरेश भट्, भवानीशंकर पालीवाल, गणेश जोशी, मुकेश पालीवाल, हेमंत पालीवाल सहित सैंकड़ों युवा वर्ग उपस्थित थे।
फोटो - युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ की ओर से आयोजित ब्रह्मनाद 2016 रैली में शामिल युवा वर्ग एवं वाहनों पर सवार युवा।