राजसमंद। होली के पावन पर्व पर मंशापूर्ण महादेव मन्दिर पर भील समाज के युवाओं ने राणा पूंजा ग्रुप का गठन कर समाज में फैली बुराइयों को त्यागने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन भील ने की वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता श्रीकृष्ण पालीवाल तथा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष नर्बदा शंकर पालीवाल थे। अतिथियों ने इस मौके पर भील समाज के युवाओं को सम्बोधित करते हुए समाज में फैली नशे की लत को छोडऩे का संकल्प दिलाते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। युवाओं से आह्वान किया कि वो राणा पूंजा के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र रक्षा में अपना योगदान देवें। इस अवसर पर मांगीलाल, गोपाल, नारायण, प्रभुलाल, चेनाराम एवं शांतिलाल भील सहित सैकड़ों भील समाज के युवा मौजूद थे।
राजसमंद। राणा पूंजा की नव गठित कार्यकारिणी में उपस्थित सदस्य। फोटो- सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो ✍
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email : paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...