राजसमंद। वी विश फॉर फाउण्डेशन की ओर से 10 मार्च को आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिता द वुमेन आईकॉनिक शो के पोस्टर का विमोचन रविवार को संस्था कार्यालय पर माणिक्यलाल महाविद्यालय व्याख्याता प्रियंका पुगलिया की अध्यक्षता में किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. राकेश तैलंग ने बताया कि कार्यक्रम के चार वर्गों में महिला के जीवन के पड़ावों बेटी, बहु, अम्मा और दादी में 20 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। संस्था सचिव डॉ विनीता पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम चार राउंड में सम्पन्न होगा। जिसमें प्रत्येक राउण्ड में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें कैट वॉक, नृत्य, गीत, मिमिक्री, रंगोली, मेहन्दी, हेयर स्टाईल, पेंटिंग्स आदि प्रतियोगिताएं होगी। प्रत्येक समुह से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली एक-एक प्रतिभाग चयनित होगी तथा उन्हीं में से कोई एक वुमेन ऑफ द ईयर 2018 चुनी जाएगी। इस बार कार्यक्रम का का मुख्य आकर्षणचौथे वर्ग की दादी मां और उनका उत्साह रहेगा जो इस उम्र में भी समाज को क्रियाशील रहने हेतु प्रेरित करते हुए यह सन्देश दे रही है। प्रतियोगिता कापंजीयन पहले आओं पहले आओ के आधार पर 15 से 28 फरवरी तक होगा। पोस्टर विमोचन में 50 से अधिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। इस अवसर पर रंजना खत्री, राबिया बानू, प्रियंका श्रीचन्दन, मोनिका बापना, सोनू टांक, पूजा त्रिवेदी, सलोनी बापना आदि उपस्थित थी।
राजसमंद-वी विश फॉर फाउण्डेशन की ओर से आयोजित किए जाने वाले द वुमेन आईकॉनिक शो के पोस्टर का विमोचन करती सदस्य।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...