राजसमंद। जिले के चारभुजा तहसील के सेवन्त्री ग्राम पंचायत थोरिया की भागल स्थित संध्या माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह में शुभ मुहूर्त में विधिवत रूप से मूर्ति स्थापित की गई। इससे पूर्व शनिवार को एक शाम संध्या माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता संध्यामाता गुु्रप के कुन्दनसिंह परमार ने बताया कि संध्या माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में स्थानीय राजपूत परमार समाज सहित आस-पास के गांवों के समाजनों ने भाग लिया। रविवार को मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई तथा वेदपाठी पंडितों द्वारा विधिवत रूप से हवन पूजन के साथ माताजी की मूर्ति को स्थापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुम्भलढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, विशिष्ट अतिथि सेवन्त्री सरपंच विकास दवे, थानाधिकारी महेश जोशी, गणेश पण्डिया, गोरीशंकर पण्डिया, नीतिन कोठारी, मीठालाल गोकलावत, मोहनसिंह उपस्थित थे। भजन संध्या में भजन गायक भगवत सुथार एण्ड पार्टी कोशिवाड़ा द्वारा माताजी के विभिन्न भजनों सहित आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी। जिसमें लक्ष्मण के मुर्छित हो जाने पर हनुमान द्वारा संजीवनी बुटी लाना आदि का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ माताजी की आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों के सैंकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।
राजसमंद-संध्या माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजित भजन संध्या में हनुमान की झांकी प्रस्तुत करते कलाकार।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...