एप डाउनलोड करें

नृत्यको एवं हजारो दर्शको से खचा-खच भरा रहा पांडाल

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat/Ayush Paliwal Updated Tue, 20 Oct 2015 07:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। शारदीय नवरात्रा के अवसर पर बालकृष्ण स्टेडियम में श्री लालन गु्रप द्वारा आयोजित भव्य नवरात्रा महोत्सव के छटे दिन पांडाल में गरबा प्रेमियों की खासी भीड़ रही। गु्रप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया की नृत्यक गरबा नाचने एवं देखने वालो में इस बार काफी उत्साह नजर आ रहा है। रविवार को फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बच्चों बड़ो ने भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। महोत्सव में डॉ. एस.के. जैन, डॉ. एस.आर. जैन, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश सनाढ्य, महेश सेन, पूर्व बार काउंसिल के अध्यक्ष बहादूर सिंह चारण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया तथा माँ दुर्गा की आरती उतारी। इस दौरान गु्रप के भरत गोरवा, प्रमोद पालीवाल आशीष जोशी, प्रशांत, रवि, कैलाश सनाढ्य, चन्दन शर्मा आदि भी उपस्थित थे। वही द्वारकेश वाटीका में डायमण्ड ग्रुप एवं जे.सी. ग्रुप के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजीत नो दिवसीय गरबा महोत्सव अब अपने यौवन पर पहुंच गया है। इसके साथ ही यहां गरबा खेलने आने वाले नृत्यको का जोश एवं दर्शको की संख्या भी दुगुनी हो गयी है। महोत्सव का आगाज अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली...की आरती के साथ हुई। डीजे पर बजते गरबा की धून पर आनंदमय होकर गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा थे अध्यक्षता महा प्रबंधक जेके टायर अनील मीश्रा ने की। अतिथियों का ग्रुप अध्यक्ष अशोक रांका एवं अशोक टांक, सरंक्षक रमेश मेवाड़ा ने उपरणा एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। गरबा शुरूआत के बाद बच्चों, युवतियों व युवकों के का सामूहिक राउण्ड हुआ उसके बाद भीड़ की अधिकता को देखते हुए महिला-पुरूषो के लिए डांडिया नृत्य के अलग-अलग राउण्ड हुए। पांडाल में सभी लोगों ने पूर्ण उमंग व जोष के साथ डांडिया खेलने का आनंद लिया। अशोक टांक ने बताया की युवक-युवतियां मे निकला गड्डी लेके रस्ते पे सडक़ पे एक मोड़ आया. ...., मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो कोई कांटा चूभ जायेगा...., म्हारो सोनारो घडूल्यो रे हां हां पानीड़ो छलके रे...., दिल वालो का दिल लुंटने हम आये है यूपी-बीहार लूटने...., पल्लो लटके गारी रो पल्लो लटके....., बना रे बागा मे झूला गाल्या.....बालम पिचकार जो तुने मुझे मारी सिधी साधी छोरी शराबी हो गई...., सहित फिल्मी व गरबा के रिमिक्स गीतों पर नाचे। इस दौरान अवसर पर जेसी ग्रुप अध्यक्ष अशोक टांक, डायमण्ड ग्रुप अध्यक्ष अशोक रांका, विनोद मेवाड़ा, लच्छू भाई, देशबन्दु रांका, हरजी माली, कमलेश कोठारी, राकेश प्रजापत, निखिल कच्छारा, मनोज जावडिय़ा, आदित्य रांका, जीब्राल मीणा हैडन गौरवा, सहित कई कार्यकर्ता एवं हजारो दर्शक मौजूद थे।  शिवम गु्रप के तत्वावधान में महानवरात्रा के उपलक्ष्य में सौ फीट रोड स्थित मंगलम पैलेस वाटिका में आयोजित स्पाट्र्न्स कलर्स सीजन 4 के तहत रविवार रात कार्यक्रम में उमंग का माहौल बना रहा। गरबा की शुरूआत पांडाल में विराजित मां अम्बे की आरती के साथ की गई। महोत्सव संयोजक सौरभ लढ्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों व बड़ों ने तय ड्रेस कोड केसरिया पोशाक में सज धज कर ने पूरी उमंग व उत्साह साथ डीजे पर बजती गरबा धुनों पर गरबा नृत्य किया। पूरा पाण्डाल केसरिया रंग से खिलता रहा। डांडिया रास में चार राउण्ड हुए, जिसमें केसरिया पोशाक में सजे युवाओं ने पूरे पाण्डाल में नरंगी छटा बिखेरते हुए गरबा रास किया। महोत्सव के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर, प्रदेश महासचिव युकां रवि गर्ग, देवेन्द्र वैष्णव, शंकर सचदेव एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश रांका थे। अतिथियों का शिवम गु्रप की ओर से उपरणा ओढ़ाकर एवं माता की छवि प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने युवाओं ने एक साथ घेरा बनाकर तालियों के साथ गोल-गोल घुमते हुए तालियों के साथ गरबा नृत्य पेश किया जो काफी मनमोहक रहा। निदेशक हेमन्त लढ्ढा ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा मा अम्बे की आरती उतारी गई। डांडिया रास के दौरान बेस्ट ड्रेस कोड में कीर्ति समदाणी, सोनिया बंग एवं उज्वल कोठारी का चयन किया गया जिनका अतिथियों द्वारा उपरणा ओढ़ाकर एवं माता की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपक बड़ोला, नितिन गुप्ता, कैतन लढ्ढा, हृदय लढ्ढा, उज्वल कोठारी, अपूर्वा लढ्ढा, स्वाती लढ्ढा सहित गु्रप के सदस्य एवं दर्शकगण उपस्थित थे। डांडिया रास के तहत मंगलवार को गुलाबी रंग को ड्रेस कोड तय किया गया।

फोटो- नवरात्री में शहर के गरबा पांडाल में गरबा खेलते बाल-गोपाल। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next