एप डाउनलोड करें

सीएम के पुतले की शवयात्रा निकाल किया विरोध प्रदर्शन

राजसमन्द Published by: suresh bhat Updated Sat, 22 Jul 2017 06:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को हत्या करार देते हुए राजपूत समुदाय के लोगों ने  सुबह मुख्यमंत्री के पुतले की शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। फिर पुतले का दहन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही उक्त प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। जय राजपुताना संघ, राष्ट्रीय करणी सेना, महाकाली सेना, शक्ति सेना के बैनर तले राजपूत युवा जिला मुख्यालय स्थित मुखर्जी चौराहा पर एकत्रित हुए। जहां से ठीक 11 बजे सभी युवा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के पुतले की शव यात्रा लेकर रवाना हुए, जिसमें रामनाम सत्य बोलते चल रहे थे। युवा कांकरोली चौपाटी पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां से शवयात्रा पुराना बस स्टैंड, पालीवाल मार्केट होते हुए जलचक्की चौराहे पहुंची जहां युवाओं ने सीएम के पुतले को आग के हवाले किया गया। जलचक्की से सभी युवा वाहन व पैदल युवाओं की रैली जलचक्की, पीर बावजी, सिविल लाइन होते हुए जिला कलक्ट्री पहुंचे जहां मुख्य द्वार पर जाकर पुलिस और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलक्टर प्रेमचंद बेरवाल को ज्ञापन दिया गया। 11 सूत्री सवाल व मांग को लेकर दिए ज्ञापन में बताया कि आनंदपाल सिंह सरेंडर को तैयार था, मगर पुलिस ने जबरन हत्या कर एनकाउंटर का रूप दिया। अब अगर पुलिस व सरकार सही है, तो सीबीआई से निष्पक्ष जांच होने दी जाए। जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। इस दौरान संघ संस्थापक भंवरसिंह रेटा, युवराजसिंह दोवड़ाई, मुकेश सिंह सादड़ा, बलवीरसिंह दूधपुरा, गणपतसिंह कोदवाडिया, दिग्विजयसिंह सिसोदिया, मानसिंह बरवासिया, नरेन्द्रसिंह चौहान, अजयसिंह सौलंकी, राजेन्द्रसिंह गौरवा सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता थे।
राजसमंद। सीएम के पुतले की शवयात्रा निकाल सरकार व पुलिस के खिलाफ प्रदशर््ान करते राजपूत समुदाय के युवा। फोटो-सुरेश भाट

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...


और पढ़ें...
विज्ञापन
Next