राजसमंद। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पंचायत समिति राजसमंद के पूर्व प्रधान गुणसागर कर्णावट को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मप्र के वरवनी जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। मप्र के राज्य प्रभारी पवन कुमार बंसल ने भोपाल में सभी जिला प्रभारियों की बैठक में कहा कि भाजपा से किसान मजदूर व्यापारी सभी परेशान है। ऐसे प्रभारी सभी को साथ लेकर आम जनता के हित में काम कर संगठन को मजबूत करने के लिए जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्णावट को मध्यप्रदेश के वरवनी जिले में पार्टी के पक्ष में मतदान कराने व पार्टी को मजबुत करने की जिम्मेदारी मिली है।
फोटो - गुणसागर कर्णावट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...