एप डाउनलोड करें

कुलदीप शर्मा के जिला कांग्रेस सचिव बनने पर आतिशबाजी की

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Sat, 08 Jul 2017 05:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सीपी जोशी की अनुशंषा पर जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने जिला सचिव पर कांकरोली निवासी कुलदीप शर्मा के जिला कांग्रेस सचिव बनने पर सभी कांग्रेस कार्यकताओं व पधाधिकारियो ने सायं सात बजे कांकरोली चौपाटी पर आतिशबाजी कर हर्ष जताया तथा पदाधिकारियों ने शर्मा को मेवाड़ी पाग व इकलाई ओड़ा स्वागत अभिनन्दन किया। इस मोके पर जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमदेवी जाट, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुन्नीलाल पंचौली, मांगीलाल टांक, हरजेन्द्रसिंह चौधरी, नरेंद्रसिंह चौहान पप्सा केलवा, समीर सुराणा, सत्तार शाह, दिलीप जोशी, रोहित मीणा ठाकुर तरवाड़ी, प्रमोद पालीवाल, जाकिर जॉन, भरत सिंह गौरवा, कबीर खान, जगदीश जाट, आदि कई कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
कुलदीप शर्मा के जिला सचिव बनने पर स्वागत करते कांग्रेस प्रदाधिकारी व कार्यकर्ता। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next