राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधितकरण के तत्वावधान में नेशनल हाईवे राजनगर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पूर्व कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को नरेन्द्र कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक सेवा कार्यक्रमों को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचना है व विधिक जाग्रति की अलख जगाना है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम की कानूनी जानकारी के साथ ही नरेगा कार्यक्रमों एवं सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कारखानों, ढाबों, खानों, होटलों आदि में 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों से श्रम कराने वाले दूकानदार या ढाबा मालिक कानूनी रूप से अपराधी है। साथ ही बाल निरोध 1986 की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
फोटो राजसमंद। रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित ग्रामीण। फोटो- सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...