एप डाउनलोड करें

दो मासूमो सहित महिला ने किया सुसाइड, अनपढ़ होने की वजह से घर वाले करते थे मारपीट

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sat, 05 Feb 2022 08:02 PM
विज्ञापन
दो मासूमो सहित महिला ने किया सुसाइड, अनपढ़ होने की वजह से घर वाले करते थे मारपीट
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अजमेर. पति, सास, ससुर और ननंद से परेशान विवाहिता ने अपने मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। सुसाइड की सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद विवाहिता सहित दोनों बच्चों के शव को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पीहर पक्ष का आरोप था कि उनकी बेटी पढ़ी-लिखी नहीं थी। इसी कारण उसका पति और ससुराल के अन्य लोग प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खेत के कुँए में कूदकर दी जान

मांगलियावास थाना क्षेत्र के डूमाडा गांव में सुबह के वक्त विवाहिता रचना गुर्जर (26) पत्नी सुखपाल ने अपने ही खेतों में जाकर दो मासूम बच्चे अनु और कनिल के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मांगलियावास थाना पुलिस रेस्क्यू चलाया। कुछ देर बाद कुएं से तीनों के शव को निकालकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

लंबे समय से कर रहे थे प्रताड़ित 

मृतका रचना गुर्जर के पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसका पति सुखपाल, ससुर नारायण, सास गीता, ननंद सीमा और संजू उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। पीहर पक्ष ने बताया कि मृतका का पति और ससुराल के लोग घर में पढ़ी-लिखी बहु लाने के लिए उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। पीहर पक्ष ने बताया कि बेटी के ससुरालवालों को कई बार समझाया। इसके बावजूद उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी। इसके बाद उनकी बेटी रचना ने परेशान होकर इस तरह का कदम उठाया है।

DSP राजेंद्र शर्मा ने बताया कि डूमाडा गांव में कुएं के अंदर विवाहिता द्वारा अपने बच्चों के साथ कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी ।पीहर पक्ष की ओर से जो शिकायत दी जाएगी उस आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next