राजस्थान । श्रीगंगानगर के हाउसिंग बोर्ड स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी के युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस जांच में नए खुलासे हुए हैं। पीड़िता ने इसमें एक अन्य महिला की भूमिका की बात भी बताई है। यह महिला हाउसिंग बोर्ड इलाके की ही रहने वाली है। ममता नाम की इस महिला की युवती को पुजारी तक ले जाने में प्रमुख भूमिका रही थी। पुजारी के साथ इस महिला से भी पूछताछ की जा रही है।
महिला पीड़िता काे मंदिर के ऊपर बने कमरे में पुजारी के साथ अकेला छोड़ देती थी। फिर पुजारी रेप करता। महिला अपने साथ एक युवक काे लेकर मंदिर आती थी। ये दोनों पुजारी के अच्छे दोस्त हैं। इस मामले में एक तीसरे युवक की तलाश चल रही है। वह महिला के साथ आता था। मुख्य आरोपी को धारा 151 में गिरफ्तारी हो चुकी है।
मामला हाउसिंग बोर्ड के हनुमान मंदिर से जुड़ा हुआ है। मंदिर में पुजारी रामबालक पूजा पाठ का काम करता है। पीड़िता मंदिर परिसर में सफाई और सेवा के अन्य कार्य करती थी। महिला थाने में दर्ज मामले में कहा गया है कि करीब तीन माह पहले जब युवती मंदिर में आई तो पुजारी रामबालक उसे मंदिर के ऊपर बने कमरे में ले गया। वहां दुष्कर्म किया। रेप के बाद पुजारी ने धमकी दी की किसी को बताने पर जान से मार देगा। इसके चलते पीड़िता लंबे समय तक चुप रही। शनिवार को युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसके गर्भवती होने का पता चला। परिवार ने युवती से पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद शनिवार को महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
मामले में जांच कर रहे महिला अपराध सेल के सीओ नरेंद्र पूनिया का कहना है कि पीड़िता को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इसके बाद नक्शे मौके की कार्रवाई कर एफएसएल की कार्रवाई की जाएगी। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।