एप डाउनलोड करें

निलंबित पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल सैनी 17 सितम्बर तक पोक्सो एक्ट में पुलिस रिमांड पर

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Sep 2021 09:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड के निलंबित वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी को आज न्यायालय ने 17 सितंबर तक रिमांड पर सौंप दिया।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक एसओजी के दल ने आज अश्लील वीडियो प्रकरण के मुख्य आरोपी ब्यावर के पुलिस उपाधीक्षक रहे हीरालाल सैनी को जयपुर स्थित पोक्सो कोर्ट में पेश किया जहां से एसओजी की मांग पर पोक्सो न्यायालय ने 17 सितंबर तक के लिए रिमांड मंजूर किया।

यह भी पढ़े : स्विमिंग पूल में महिला कांस्टेबल संग अश्लील हरकत करने वाला DSP अरेस्ट, रिपोर्ट दर्ज नहीं करने वाला थानाधिकारी भी लाइन हाजिर, वीडियो पार्ट 2 भी आया सामने

एसओजी की ओर से न्यायालय को तर्क दिया गया कि मामले में अभी अनुसंधान बाकी है तथा आरोपी से कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटानी है। इससे पहले एसओजी की टीम ने आज सुबह सैनी का जेएलएन अस्पताल अजमेर में मेडिकल कराया तथा बीती रात पुष्कर के उस आलीशान रिसोर्ट में भी ले जाया गया जहां के स्वीमिंगपूल में अश्लील वीडियो बनाया गया।

यह भी पढ़े : छः साल के बेटे के सामने स्विमिंग पूल में गलत हरकत कर रहे पुलिस अधिकारी व महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल, सस्पेंड

उल्लेखनीय है कि निलंबित ब्यावर वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी को वीडियो वायरल होने के बाद उच्च आदेश पर एसओजी के दल ने जोधपुर से गिरफ्तार किया था और स्वीमिंगपूल में बच्चे के सामने अश्लील हरकतों के चलते पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था। अब एसओजी को वीडियो की महिला पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया जाना शेष है।

यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI !!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next