एप डाउनलोड करें

BHOPAL NEWS : टीआई ने थाने में बदमाश का कटवाया केक, लाइन अटैच

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Sep 2021 01:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल । भोपाल में टीआई की मौजूदगी में एक बदमाश का जन्मदिन का जश्न थाने में बना। बदमाश का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है। साथ ही वह कई बीजेपी नेताओं का खास आदमी भी है। मामले का वीडियो आने से पुलिस विभाग का नाम खराब हुआ जिसकी कीमत टी टी नगर थाना प्रभारी को चुकाना पड़ी है। डीआईजी ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।

मामला 7 सितंबर का है। बताया जा रहा है कि बदमाश गोविंदा उर्फ लक्की कुशवाह अपना जन्मदिन मना रहा था। जन्मदिन पार्टी डीजे के तेज आवाज के साथ सेलीब्रेट की जा रही थी। डीजे बजाने का परमिशन नहीं होने की वजह से टीआई ने डीजे को बंद करवा दिया। डीजे बंद करवाने से नाराज बदमाश गोविंद ने अपने आकाओं याने सत्ताधारी पार्टी के नेताओ को सीधे फोन लगा दिया।

जिसके बाद नेताजी ने टीआई की जमकर क्लास ली और बदमाश के जन्मदिन की पार्टी में खलल डालने के एवज में टीआई को थाना के भीतर केक कटवाकर उसकी भरपाई करने का आदेश दे दिया।

सत्ताधारी पार्टी के नेताओ के दबाव में टीआई ने खुद ही केक का ऑर्डर देकर दूसरे दिन थाना में बदमाश का केक कटवाया। लेकिन थाना प्रभारी की किस्मत ही खराब निकली। और ये सेलिब्रेशन टीआई पर भारी पड़ गया। इस सेलीब्रेशन का वीडियो लीक हो गया।और तो और वीडियो लीक होने के बाद टीआई पर ही गाज गिर चुकी है। मामले में डीआइजी इरशाद वली ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next