एप डाउनलोड करें

JEE Main Result 2021 : 12 सितम्बर को JEE के रिजल्ट के बाद कालेजों में शुरू होगे प्रवेश

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sun, 12 Sep 2021 01:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । IIT सहित देशभर के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन के चौथे चरण के परिणाम 10 सितंबर को जारी होने वाले थे लेकिन देर रात तक भी परिणाम जारी नहीं हो सके। विद्यार्थी शुक्रवार सुबह से रात तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहे। शनिवार सुबह ज्यादातर विद्यार्थियों को पता लगा कि परिणाम अब 12 सितंबर को जारी होंगे। इस दिन विद्यार्थियों को पता लग जाएगा कि उन्हें कितने पर्सेंटाइल प्राप्त हुए हैं। चारों चरण में से जिसमें सबसे ज्यादा पर्सेंटाइल प्राप्त होंगे उस आधार पर जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा।

90 पर्सेंटाइल को मिलेगा JEE Advance में शामिल होने का मौका!

देशभर से करीब 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस में शामिल होंगे। परीक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों के पर्सेंटाइल 90 से ज्यादा आएंगे उन्हें जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इन विद्यार्थियों के लिए एडवांस में शामिल होने के लिए पंजीयन की लिंक 13 सितंबर से खुल जाएगी। चौथे चरण के परिणाम का इंतजार खासकर प्रदेश के विद्यार्थियों को भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में जेईई मेन के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी। प्रदेश के कई विद्यार्थियों ने स्थानीय कालेजों में प्रवेश लेने के हिसाब से ही इस बार परीक्षा दी है। सितंबर में इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश शुरू हो जाएंगे। अक्टूबर में सेकंड काउंसिलिंग का आयोजन हो सकता है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next