एप डाउनलोड करें

गुलकंदी देवी माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी अग्रवाल ने 97.33 प्रतिशत अंक लाकर किया नाम रोशन

राजस्थान Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 28 Jul 2020 07:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गंगापुर सिटी (सीताराम गर्ग...)। विद्या भारती से संबंध एवं भारतीय शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्यालय गुलकंदी देवी आदर्श विद्या मंदिर गंगापुर सिटी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित दसवीं का परिणाम बहुत उत्कृष्ट रहा। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी स्थित गुलकंदी देवी माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं का परिणाम बताते हुए प्रधानाचार्या जय सिंह लोधा ने पालीवाल वाणी को बताया कि विद्यालय की टॉपर शिवानी अग्रवाल पुत्री राजेंद्र कुमार सिंघल रही जिसने 97.30 प्रतिशत अंक अर्जित किये। वहीं छात्रा दिव्या गुप्ता पुत्री दिनेश कुमार गोयल ने 95.84 प्रतिशत, श्रुति गुप्ता पुत्री अशोक कुमार गुप्ता ने 95.17 प्रतिशत, आकांक्षा बंसल पुत्री गोविंद प्रसाद बंसल ने 94.00 प्रतिशत, योगिता शर्मा पुत्री वेद प्रकाश शर्मा ने 93.00 प्रतिशत, जानवी शर्मा पुत्री विजय राज त्रिवेदी ने 91.83 प्रतिशत, आर्ची अग्रवाल पुत्री राजेंद्र अग्रवाल ने 90.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वोत्कृष्ट सफलता प्राप्त की। वही गार्गी पुरस्कार के योग्य 26 बालिका रही। छात्राओं को प्रधानाचार्य जय सिंह लोधा, व्यवस्थापक गोविंद लाल गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष नरेंद्र आर्य ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। विद्या मंदिर के संरक्षक डॉ हरीचरण गुप्ता, अध्यक्ष एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा एवं समिति सदस्य रमेश तिवारी, अनिल पीतलिया, कविता राजोरिया, प्रतिभा मीणा, मदन मोहन सैनी, योगेंद्र भोज, शिवकेश मीना, जगदीश प्रसाद सैनी एवं सत्यनारायण शर्मा ने सभी बालिकाओं एवं आचार्य को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टॉपर बालिकाओं के अभिवाभक राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, विजय राज त्रिवेदी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे तथा अभिभावकों ने सभी आचार्यों को परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ देने पर मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next