एप डाउनलोड करें

RAJASTHAN : रेलवे फाटक नहीं खोलने पर ग्रामीणों ने कर दी गेटमैन की धुनाई, मारपीट का वीडियो वायरल

राजस्थान Published by: Admin Updated Tue, 06 Jul 2021 10:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के कोलवा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे फाटक पर गेटमैन को फाटक नहीं खोलना सोमवार को भारी पड़ गया। कुछ लोग एंबुलेंस के साथ कोलवा अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान फाटक बंद मिला। काफी देर तक फाटक नहीं खुलने पर एंबुलेंस पर मौजूद लोगों ने पहुले गेटमैन को गुजारिश की और जब गेटमैन नहीं माना तो उसकी पिटाई पर उतारू हो गये।

बातचीत के दौरान जैसे ही माहौल गरमाया एक महिला ने गेटमैन की पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते अन्य युवकों ने भी गेटमैन को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच एक युवक खाली शराब बोतल दिखाते हुये गेटमैन पर नशे में होने का आरोप भी लगाया। गेटमैन के साथ मारपीट की सूचना पर कोलवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी बांदीकुई आरपीएफ को दी गई। अब पूरे मामले में बांदीकुई आरपीएफ के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आरपीएफ पुलिस की ओर से गेटमैन का मेडिकल कराया जाएगा वहीं पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next