कोटा. राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति ने जब अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया तो मां को बचाने के लिए 10 वर्षीय अबोध पुत्र बीच में आ गया जिसकी चाकू से लगे गंभीर घाव के कारण जान चली गई। यह घटना शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के नया नोहरा में घटित हुई।
दोपहर करीब एक बजे पति जसवंत (38) ने चाकू से अपनी पत्नी मूर्ति (35) पर हमला बोल दिया जिसे देख कर उनका 10 वर्षीय बेटा लविश बीच बचाब के लिए आगे आया तो जसवंत ने पत्नी मूर्ति के अलावा लविश को भी चाकू घोंप दिया जिससे मां-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गए।
बाद में जसवंत ने खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या की कोशिश की जिससे वह भी घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए कोटा के एम बी एस अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई जबकि पत्नी मूर्ति और पति जसवंत का पुलिस हिरासत में इलाज करवाया जा रहा है।