एप डाउनलोड करें

नई बहू को सास ने सिक्कों से तोला : सास ने बहू को गिफ्ट की 13 लाख की लग्जरी कार

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sat, 23 Apr 2022 10:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झुंझुनूं : (संतोष कुमार शुक्ला...) सास कविता ने बताया कि इतनी तरक्की के बाद भी समाज में बहू- बेटियों के प्रति सोच में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं आया है. मेरा मानना है कि बेटी घर की शक्ति होती है तो बहू घर की लक्ष्मी. इन दोनों के बिना घर में खुशियां असंभव हैं. इसलिए हमारे पूरे परिवार ने यह एक अलग पहल की. 

झुंझुनूं एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक सास ने पहली बार घर आई बहू को सिक्कों में तोल दिया. इस पर बहू पूनम का कहना है कि वो इतना सम्मान पा कर बेहद खुश हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता है. राजस्थान के झुंझुनूं में सास ने अपनी बहू के सामने ऐसी मिसाल पेश की है. जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. झुंझुनूं के मंड्रेला के निकट महती की ढाणी में एक सास ने अपनी बहू को मुंह दिखाई में सिक्कों से तोल दिया. यह देखकर वहां मौजूद सभी रिश्तेदार हैरान हो गए. 

तराजू में रखे सिक्कों का वजन करीब 60 किलो था. इसमें रखे सिक्के मुंह दिखाई के शगुन के तौर पर बहू को दे दिए. इस अनोखी मुंह दिखाई को देखकर हर कोई हैरान रह गया. सास कविता ने बताया कि इतनी तरक्की के बाद भी समाज में बहू- बेटियों के प्रति सोच में कोई खास बड़ा बदलाव नहीं आया है. मेरा मानना है कि बेटी घर की शक्ति होती है तो बहू घर की लक्ष्मी. इन दोनों के बिना घर में खुशियां असंभव हैं. इसलिए हमारे पूरे परिवार ने यह एक अलग पहल की.

सास ने बहू के सामने रखी अनोखी मिसाल 

बहू पूनम का कहना है कि वो इतना सम्मान पा कर बेहद खुश हैं, उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता है. पूनम ने बताया कि जब सिक्कों से तोला जा रहा था तब पूरा परिवार उसके पास खड़ा था. यह जिन्दगी का सबसे बेहतर पल था. वो ससुराल में आकर बेहद अच्छा महसूस कर रही हैं. अब उनकी कोशिश होगी पूरे परिवार को जोड़कर रखें.

सास ने बहू को गिफ्ट की थी 13 लाख की लग्जरी कार

बता दें, झुंझुनूं में पहले भी एक सास ने बहू को सरप्राइज गिफ्ट में कार दी थी. यह मामला भुवाणा गांव का था. जब बहू शादी के बाद पहली बार ससुराल आई तो सास ने लग्जरी कार देने का प्लान बनाया. घर आने पर बहू को मुंह दिखाई में 13 लाख की लग्जरी कार गिफ्ट की थी. जिसकी चर्चा भी काफी दिनों तक सुनाई दी, अब सिक्कों से बहु को तोले जाने की खबर भी एक दम आज के जमाने से अलग हटकर है, इस मामले की गूंज भी काफी दिनों तक सुनाई देगी वही दहेज लोभियों को भी करारा जबाब दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next