सीकर. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी ने राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट 14 जनवरी 2022 तक बंद रखने का फैसला लिया है.
एसीपी पश्चिम चक्रवती सिंह राठौड़ भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. आइआइटी से 22 पॉजिटिव आए हैं. एमजीएच के गर्ल्स नर्सिंग कॉलेज से 7 पॉजिटिव मरीजों का पता चला. 7 एम्स डॉक्टर्स और अन्य पॉजिटिव हैं. एक्टिव केस की संख्या 1758 पहुंच चुकी है. 34 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 8 दिनों में 1824 मरीज अब तक संक्रमित हो चुके हैं. राजस्थान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 14166 हो गई है.
जयपुर 1866, जोधपुर 515, उदयपुर 225, अजमेर 191, अलवर 167, बीकानेर 149, भरतपुर 144, कोटा 107, सीकर 79, बाड़मेर 78, चित्तौड़गढ़ 83, सवाईमाधोपुर 67, भीलवाड़ा 55, सिरोही 54, पाली 51, राजसमंद 43 और डूंगरपुर, बूंदी, नागौर, दौसा, बारां-चूरू, श्रीगंगानग, झुंझुनू में मरीजों की अलग अलग संख्या है. राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के 82 नए मामलों की पुष्टि हुई है. 69 जयपुर, 4 अन्य, 3 अलवर, 2 सीकर तथा धौलपुर, करौली, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में ओमिक्रोन का 1-1 मरीज है.