केकड़ी-राजस्थान (तिलक माथुर...) महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद गुलाबचंद कटारिया बुरी तरह घिर चुके हैं। उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कटारिया अपने बयान की वजह से बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक कटारिया के खिलाफ बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन चल रहे है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुलाबचंद कटारिया के पुतले को गोली से उड़ाकर, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
वायरल वीडियो में युवा चेतावनी दे रहे हैं कि गुलाबचंद कटारिया अगर अलोली पहुंचे तो उसके सिर को भी इसी तरह गोली से उड़ा दिया जाएगा। गुलाबचंद कटारिया द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद शुरू हुई सियासत अब और तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि उनके इस विवादित बयान से राजसमंद विधानसभा चुनाव प्रभावित हो सकता है। राजसमंद विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कटारिया ने महाराणा प्रताप के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। वहीं, अब करणी सेना ने राजसमंद में कटारिया के खिलाफ विरोध रैली निकाल प्रदर्शन कर रही है। जिसमें राजसमंद, उदयपुर, जयपुर समेत प्रदेशभर के सैनिक शामिल हो रहे हैं।
करणी सेना के महिपाल सिंह ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया की माफी से काम नहीं चलेगा। बीजेपी के आला नेता उन्हें पद मुक्त करें। तभी करणी सेना का यह विरोध खत्म होगा। महिपाल सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी ने कटारिया को पद मुक्त नहीं किया तो बीजेपी को भी आने वाले वक्त में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों रविवार की रात को गुलाबचंद कटारिया ने राजसमंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारे पूर्वज एक हजार साल तक लड़े हैं। यह महाराणा प्रताप अभी गया ना। उसे क्या पागल कुत्ते ने काटा था। जो अपनी राजधानी और अपना घर छोड़कर डूंगर-डूंगर रोता फिरा। किसके लिए गया था। कुछ समझ में आता है या नहीं। क्या तुम उस पार्टी के साथ जाओगे। हालांकि अपने विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया माफी मांग चुके हैं साथ ही अपनी सफाई में कह चुके हैं कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, महाराणा प्रताप मेरे लिए हमेशा आदरणीय हैं। वहीं, गुरुवार को उदयपुर में सर्व समाज की आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गुलाबचंद कटारिया के इस्तीफे का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तहत अब 18 अप्रैल को सर्व समाज रैली के रूप में गुलाब चंद कटारिया के घर पहुंचेगा और उनसे इस्तीफा मांगेगा। वहीं राजसमंद में करणी सेना ने विरोध रैली निकाल बीजेपी आलाकमान से गुलाबचंद कटारिया को हटाने की मांग रखी है। जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कटारिया नहीं चाहते थे, राजसमंद में उनकी धुर विरोधी किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति चुनाव जीते। इसलिए कटारिया ने राजसमंद में जहां बड़ी संख्या में राजपूत मतदाता हैं, वहां महाराणा प्रताप के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। कुल मिलाकर कटारिया अपने विवादित बयान की वजह से चारों और से घिर चुके हैं। उनके इस विवादित बयान की वजह से 17 अप्रैल को उपचुनाव में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal..✍️