गंगापुर सिटी । (सीताराम गर्ग...) रनर्स क्लब के द्वारा ऐसे व्यक्तियों का सम्मान किया गया जिनकी इच्छाशक्ति को देखकर कार्यक्रम करने की प्रेरणा जगी कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर हेमंत जी शर्मा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गंगापुर सिटी शशिकांत जी एडवोकेट गजानंद जी गोयल संजय जी गोयल भरत लाल जी मीणा। एसीटीओ डॉ रवि गुप्ता रमेश चंद जी गुप्ता माला वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंदर तीन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं पहला कार्यक्रम 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक चलेगा। जिसके अंदर तीन कैटेगरी रखी गई है 3 किलोमीटर 5 किलोमीटर 7 किलोमीटर जो व्यक्ति जिस कैटेगरी में भाग लेगा उस व्यक्ति को प्रतिदिन वह दूरी पूर्ण करनी होगी। कार्यक्रम में अब तक 80 रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान जो व्यक्ति पूरे 30 दिन अपने टारगेट को पूरा करेगा उस व्यक्ति को लीजेंड का खिताब दिया जावेगा और उसके बाद 26 से 29 दिन तक दूरी तय करने वाले को चेलेंजर्स खिताब दिया जावेगा। दूसरा कार्यक्रम महिलाओं के लिए रस्सी कूद का रखा गया है, जिसमें 50 महिलाओं पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, इसमें प्रतियोगी को प्रतिदिन 25 रस्सी कूद करनी होगी। यह कार्यक्रम 10 दिन चलेगा। तीसरा कार्यक्रम पुश अप चैलेंज रखा गया है जिसमें 25 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। इसमें प्रतियोगी प्रतिदिन 25 पुश अप करेगा यह कार्यक्रम 20 जुलाई तक चलेगा यह सभी कार्यक्रम स्वस्थ एवं फिट व्यक्तियों के लिए रखे गए हैं इन कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में कोविड-19 के दौर में लोगों को फिट रखने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया हैं कार्यक्रम की शुरुआत गंगापुर शहर के विधायक रामकेश जी मीणा हरी झंडी दिखाकर करेंगें। इस कार्यक्रम के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह अपनी सुविधा अनुसार प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। यह तीनों कार्यक्रम ऑनलाइन है कार्यक्रम संयोजक विष्णु कुमार खूंटामार सह संयोजक मनीष शर्मा अध्यक्ष कपिल जी गौतम और कोषाध्यक्ष लोकेश सोगानी है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406