गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग...) ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन कि गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद यादव के साथ एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा सहित अन्य फेडरेशन के प्रमुख नेता भी रेलवे बोर्ड की बैठक में शाम करीब 4ः00 बजे शुरू हुई जो देर शाम तक चलती रही। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता नरेंद्र जैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि महामंत्री से शिवगोपाल मिश्रा ने बैठक में फेडरेशन की ओर से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि रेल का निजी करण और पदों को समाप्त करने का निर्णय रेलवे ने तुरंत वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने एवं केंद्र सरकार ने कोई भी निर्णय लेने से पहले फेडरेशनों को विश्वास में लेने का आश्वासन दिया था एवं इसके लिए सरकार ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से लगातार बातचीत जारी रखने का भरोसा दिलाया था लेकिन केंद्र सरकार ने 109 रेल खंडों पर 151 निजी ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी साथ रिक्त पदों में से 50 प्रतिशत पद समाप्त करने के आदेश भी दे दिए हालांकि फेडरेशन और रेल कर्मचारियों के विरोध के कारण रेलवे ने फिलहाल पद समाप्त करने की अपनी आदेश वापस देने की बात कही है। शिव गोपाल मिश्रा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को निजी ट्रेन चलाने और स्टाफ में कटौती करने का निर्णय तुरंत वापस लेने की मांग की है, मांगे नहीं माने जाने पर रेल मंत्री को आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई हैं। इस अहम बैठक के बाद फेडरेशन से संलग्न भारतीय रेल के सभी जनों में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन से जुड़ी यूनियनों में आंदोलन के लिए सरगर्मी तेज हो गई है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406