एप डाउनलोड करें

प्रसिद्व भजन गायक श्री कालुराम बिखरनिया का दुखद निधन : फेंस हुए दुखी

राजस्थान Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 20 Jan 2021 12:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिखरनिया । अत्यतंत्र दुखद समाचार है की खबर से लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा और ना हीं कभी होगा । ना भूतो ना भविष्य तो बड़े दुखद समाचार है। बहुत ही बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह बात सत्य है कि नागौर ही संपूर्ण मेंवाड़ की धरती के सुप्रसिद्व भजन गायक श्री कालुराम जी बिखरनिया हमारे बीच नहीं रहे। कल दिनांक 19 जनवरी 2021 को आकस्किम निधन के समाचार मिलते ही राजस्थान में शोक की लहर छा गई। उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 20 जनवरी 2021 को सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव बिखरनिया से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंचेगी जहां अंतिम दाह संस्कार संपन्न होगा। श्री कालुराम बिखरनिया के आकस्मिक निधन हो जाने से उनके फेंस काफी दुखी और असहाय महशूस कर रहे है। उनके फेंस क्लब के मित्रों ने सभी से अपील की है कि दादा का स्वर्गवास हो गया है आप और मैं और आप और मेरे जैसे कई सैकड़ों लाखों लोग आज दादा को याद करके रो रहे हैं। फोन और मैसेज बहुत ही ज्यादा आ रहे हैं, जो दादा के घर पहुंच सकता है और दादा के घर के आस-पास है वह सभी दादा के अंतिम संस्कार में भाग्यशाली बने। दादा के बताए गये मार्ग और दादा के दिए गए उपदेश और दादा से मिली हमें शिक्षा हो आप उसी शरीर को देखकर अपने आप में प्राप्त करें। धर्मात्मा बनने का अवसर प्राप्त करें यह शरीर हैं, इसमें जितनी हमारी आयु लिखी होती है उसके बाद हमें दादा को यहां बावजी को कोई भी कितना भी बड़ा प्राणी क्यों ना हो एक दिन तो यह पांच तत्वों का पुतला छोड़ कर चला जाता है। सुप्रसिद्व भजन गायक श्री कालुराम जी बिखरनिया को अनेक संगठनों सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से भी आत्मीय श्रद्वाजंलि। 

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next