एप डाउनलोड करें

कोविड -19 रोकथाम के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद ने राजस्थान शासन को 5,42,000 रुपए का किया आर्थिक सहयोग

राजस्थान Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Fri, 24 Apr 2020 06:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गंगापुर। (सीताराम गर्ग, गंगापुर सिटी...) राजस्थान के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहता है। एक बार फिर राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों चिकित्सकों की काउंसिल “इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद“ द्वारा कोविड -19 रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं प्रधानमंत्री केयरस फंड के अंदर 5,42,000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए मुख्यमंत्री के विशेषाअधिकारी श्रीमान देवाराम जी सैनी को 3,21,000 का चेक दिया साथ ही 29 जिलों के इलेक्ट्रोपैथी जिला सचिवों की सूची फोन नंबर के साथ दी गई एवं निवेदन किया गया कि राज्य सरकार को किसी भी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यदि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों की आवश्यकता हो तो इन जिला सचिव से संपर्क कर सहयोग ले सकते हैं। चेक प्रदान करने के लिए परिषद के महासचिव इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक श्री लुनेश मालवीय, सचिव श्री गोविंद लाल सैनी एवं परिषद के रजिस्ट्रार श्री कुलदीप वर्मा उपस्थित हुए। श्रीमान देवाराम जी ने आर्थिक सहयोग एवं चिकित्सकीय सहयोग देने के परिषद के प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया। परिषद के अध्यक्ष श्री हेमंत सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से फंड के लिए 2,21,000 का चेक जयपुर के सांसद श्रीमान रामचरण जी बोहरा को भेंट किया गया। चेक भेंट करते समय इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक श्री कुलदीप वर्मा एवं श्री महेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे। श्री रामचरण बोहरा ने बताया कि इस महामारी के बीच परिषद द्वारा दिया गया सहयोग प्रशंसनीय है। 

सरकार ने आयुष की पद्धतियों को भी कोविड-19 के उपचार के लिए अनुमति दी : सांसद श्री रामचरण बोहरा

डॉक्टर श्री हेमंत सेठिया से चर्चा करते हुए सांसद श्री रामचरण बोहरा ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार कोविड-19 की चिकित्सा के लिए सभी प्रकार की चिकित्सा पद्धतियों के वैज्ञानिक पहलुओं का परीक्षण करते हुए संभावनाओं की तलाश कर रही है। श्री रामचरण बोहरा ने जानकारी दी कि 21 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा नोटिस जारी करते हुए आयुष की पद्धतियों को भी कोविड -19 के उपचार के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस निर्णय की डॉ. सेठिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं आयुष पद्धतियों को अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया।

स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों की सूची सौंपी : परिषद अध्यक्ष श्री हेमंत सेठिया

परिषद अध्यक्ष श्री हेमंत सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिला अनुसार इस महामारी में सेवा दे सकने वाले हमारे इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों की सूची बनाकर संबंधित जिले के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी है। कई जिलों में हमारे चिकित्सक राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में इस महामारी से पार पाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय को भी आर्थिक सहयोग की भेंट करते समय हमारे राजस्थान के लगभग जिलों के हमारे प्रमुख चिकित्सकों के नाम व नंबर सहित सूची देते हुए सरकार को जानकारी दे दी गई है कि राज्य के लगभग 500 चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा में सहयोग करने के लिए तैयार है। डॉक्टर श्री सेठिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में कार्यरत सैकड़ों इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों द्वारा इस संकट काल में विभिन्न प्रकार से समाज का सहयोग किया जा रहा है। जिनमें मुख्यतः इम्यूनिटी बढ़ाने वाली इलेक्ट्रोपैथी दवाओं का जगह-जगह पर वितरण, इलेक्ट्रोपैथी औषधियों से बने सैनिटाइजर का वितरण, कोविड-19 से बचाव की जानकारी, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान, मास्क का वितरण एवं भोजन पैकेट सहित सुखी खाद्य सामग्री का आवश्यक स्थानों पर वितरण कर सेवाएं दी जा रही है। परिषद ने सभी स्वास्थ्य कार्यों सहित अन्य सेवा कार्यों के लिए राज्य के सैकड़ों चिकित्सकों का लोकडाउन के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया है। सवाई माधोपुर जिले के जिला सचिव डॉ बीएन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद में डॉ बीएन गुप्ता डॉक्टर के के वैष्णव डॉक्टर सीताराम गर्ग डॉक्टर समीर डॉ महेश वर्मा डॉक्टर जगदीश जलवानिया डॉक्टर बदन सिंह डॉक्टर माहिर डॉक्टर अब्दुल कलाम डॉक्टर लेखराज  डॉ मुकेश व्यास ने भी कोरोना से निपटने के लिए इस पुनीत कार्य में सहयोग किया। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी श्री देवराम सैनी को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए चेक प्रदान करते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ हेमंत सेठिया डॉक्टर गोविंद सैनी डॉ कुलदीप सहित कई साथियों का अतुल्य सहयोग मिला। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next