एप डाउनलोड करें

चलती रोडवेज बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक : रफ्तार धीमी कर सवारियों से भरी गाड़ी को रोका, हॉस्पिटल में भर्ती

राजस्थान Published by: paliwalwani Updated Wed, 07 Jan 2026 01:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बांसवाड़ा.

बांसवाड़ा में मंगलवार को चलती रोडवेज बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। सीने में तेज दर्द होने के कारण बावजूद ड्राइवर ने स्टेयरिंग संभाले रखा और गाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी और कुछ ही दूरी पर सवारियों से भरी गाड़ी को रोक दिया।

घटना बांसवाड़ा शहर के रतलाम रोड पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुई। ड्राइवर का फिलहाल निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

​500 मीटर चलते ही बिगड़ी तबीयत ​

जानकारी के अनुसार, बांसवाड़ा डिपो की रोडवेज बस मंगलवार सुबह 9ः30 बजे यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के रतलाम के लिए रवाना हुई थी। बस शहर से मात्र 500 मीटर दूर ही पहुंची थी कि ड्राइवर नवाज बेग को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ।

​अटैक के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। लेकिन नवाज बेग ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने बस पर नियंत्रण बनाए रखा और उसकी रफ्तार धीमी कर सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर ड्राइवर स्टेयरिंग पर कंट्रोल खो देता तो बस का बैलेंस अनकंट्रोल हो सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी ​

रोडवेज के प्रबंधक मनीष जोशी ने बताया- घटना के बाद तुरंत ड्राइवर को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गए। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

रोडवेज प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों के लिए दूसरे ड्राइवर को भेजकर वैकल्पिक व्यवस्था की और उन्हें रतलाम के लिए रवाना किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next