बड़ी सादड़ी. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता है कि समाजसेवी श्री हीरालाल जी मेनारिया की धर्मपत्नी श्रीमती गीताबाई मेनारिया का देवलोक कल दिनांक 8 सितंबर 2025 सोमवार को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 9 सितंबर 2025 मंगलवार को प्रात : 10.00 बजे निज निवास वार्ड नंबर 2, बिनायका रोड, एसपी कॉलेज के पास, बड़ीसादड़ी से मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री दिनेश चन्द्र मेनारिया (नर्सिंग ऑफिसर), कृष्ण गोपाल मेनारिया की पूजनीय माताजी थी.