एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : श्रीमती देऊबेन जोशी का दुखद निधन

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Sat, 19 Mar 2022 11:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मांगथला : अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है, सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती देऊबेन धर्मपत्नी श्री छगनलाल जी जोशी (गांव. मांगथला) में कल दिनांक 18 मार्च 2022 को दुखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम संस्कार विधि आज 19 मार्च 2022 शनिवार को प्रात : 9 : 00 बजे को निज निवास से प्रस्थान होकर दाह संस्कार कुछ देर पहले संपन्न हुआ.

आप सर्वश्री मोहन जोशी, नरेश जोशी एवं पुत्री दुर्गाबेन (कैलाशपुरी), पुष्पा बेन (नमाना) की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी नागदा मेनारिया समाज के समाजसेवी श्री दयाशंकर पानेरी एवं श्री राजेश नागदा ने पालीवाल वाणी को दी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next