एप डाउनलोड करें

गंगापुर सिटी में पहली बार एक ही छत के नीचे पूरा सामान : कौशल बोहरा ने किया आपणो मार्ट का शुभारंभ

राजस्थान Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 30 Jul 2020 03:57 AM
विज्ञापन
गंगापुर सिटी में पहली बार एक ही छत के नीचे पूरा सामान : कौशल बोहरा ने किया आपणो मार्ट का शुभारंभ
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गंगापुर सिटी (सीताराम गर्ग...)। शहर में पहली बार उदई मोड़ पर शत्रुंजय मोटर्स के पास आम लोगों की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ही छत के नीचे ग्रॉसरी, किराना, प्लास्टिक गुड्स, क्रोकरी एवं गिफ्ट आइटम आदि के सामान मिल सकेंगे। इसके लिए शहर में आज मुख्य अतिथि भाजपा नेता कौशल बोहरा ने आपणो मार्ट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सिंह नरूका ने की। आपणो मार्ट के प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता एवं राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर कपूर चंद गुप्ता जीरेना वाले एवं मांगीलाल गुप्ता बेरोज बालों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर माल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि sweet डायमंड ग्रुप की अध्यक्ष डॉक्टर सरिता बंसल रही। कार्यक्रम में अग्रवाल खंडेलवाल भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार गोयनका पत्रकार रमेश सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। आज जैसे  ही शहर में मार्ट खोलने की सूचना मिली वैसे ही लोग भारी संख्या में वहां खरीदारी करने पहुंचे एवं लोगों में खरीदारी के प्रति भारी उत्साह देखा गया। काफी लोग तो केवल इस मार्ट को देखने के हिसाब से ही यहां पर पहुंचे। प्रबंधक विनोद गुप्ता एवं राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि इसका शुभारंभ दोपहर 11ः00 बजे किया गया। उन्होंने बताया कि मार्ट खुलने का समय कोरोना के संकट काल में प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक रहेगा एवं बाद में समय बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय खरीदारी करने पर स्पेशल ऑफर एवं प्रीमियम ऑफर दिए जा रहे हैं स्पेशल ऑफर के तहत निर्धारित रेट में छूट दी गई है वहीं premium offe के तहत ₹5000 का सामान खरीदने पर 5 लीटर की मिल्टन की केटली एवं ₹ 2000 के सामान खरीदने पर डाटा बोन चाइना कप सेट फ्री एवं ₹ 1000 का माल खरीदने पर मिल्टन का लाइटर फ्री दिया जाएगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next