कोटा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन टनल पर हादसा हुआ है. निर्माण कार्य के दौरान 4 लोग मलबे में दब गए है. मलबे में दबने से एक की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को कोटा रेफर किया गया है. मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है.
कोटा ग्रामीण के मोड़क का ये मामला है. जहां 8 लेन एक्सप्रेस वे की टनल में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 4 लोग मलबे में दबे है. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन सुरंग शनिवार रात 12 बजे ढह गई। हादसे में मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गए। हादसा रामगंजमंडी के मोड़क इलाके में बन रही टनल में हुआ।