एप डाउनलोड करें

भाभी से संबंध बनाना चाहता था देवर : गुस्से में पति-पत्नी ने गमछे से गला घोंटकर मार डाला

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Sep 2021 08:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अजमेर के रूपनगढ़ के निकट जाजोता गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया। देवर ने सो रही भाभी से अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया था। गुस्से में आकर भाई और भाभी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।

6 सितंबर की सुबह सूचना मिली कि छोटे बेटे लालाराम की हत्या हो गई। पता चला कि रात में देवकरण-लक्ष्मण गुर्जर के घर जागरण था। घर के अन्य लोग वहां गए हुए थे। घर पर बड़ा बेटा नन्दाराम और लालाराम ही थे। देर रात परिवार के सदस्य जागरण ने लौटे। सुबह जब पोता गिरधारी बाडे़ की तरफ गया तो लालाराम की लाश देखी। उसने परिवार को बताया।

पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके से कुल्हाड़ी भी बरामद की। आस पड़ोस में पूछताछ की। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए लालाराम के बड़े भाई नन्दाराम (40) व भाभी गोरादेवी (35) से पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। रूपनगढ़ SHO कंवरपालसिंह शेखावत ने बताया कि लालाराम ने रात के समय अपनी सोती हुई भाभी से अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया था। इस दौरान गोरादेवी जाग गई और आवाज सुनकर भाई नन्दाराम (40) भी जाग गया। जब अपने ही भाई लालाराम को ऐसा करते हुए देखा तो उसने पास ही पड़ा गमछा उठाया और उसके गले में डालकर घोंट दिया। लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में भाई व भाभी ने लाश को उठाया और बाडे़ में ले जाकर पटक दिया। कोई उनपर शक नहीं करे, इसके लिए दोनों ने वहां पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और उसके गले पर वार कर दिया। बाद में चुपचाप कमरे में आकर सो गए। सुबह जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर हालात का जायजा लिया। पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी सुबह चार बजे जागरण से आई और सो गई थी।

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

यह भी पढ़े : Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है

इन कारणों के चलते परिजन पर हुआ पुलिस को शक

  1. बॉडी का मौका मुआयना करने पर पता चला कि स्पर्म लॉस हुआ है। यह या तो फांसी लगने पर होता है या फिर गला घोंटने पर, ऐसे में पुलिस को लगा कि हत्या पहले की गई। फिर कुल्हाड़ी से वार किया गया।
  2. जिस कमरे में मृतक लालाराम के सोने की बात परिजन बता रहे थे, उस कमरे के पास ही कमरे में भाई-भाभी व उनकी बच्ची सो रही थी। अगर कोई लालाराम को वहां से उठाकर ले जाता तो कुछ आवाज होती। ऐसे में वे लोग जाग जाते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
  3. जब शव मिला तो परिवार में पिता व अन्य बच्चे दुखी थे, लेकिन भाई नन्दाराम के हाव भाव दुख वाले नहीं लगे। ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ और पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

बच्चों की जिम्मेदारी अब दादा पर

लालराम और उसका परिवार खेती और बकरियां चराने का काम करते हैं। पिता देवाराम के दो बेटे थे, एक की हत्या हो गई और दूसरे को उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतक व आरोपी के बच्चों की जिम्मेदारी अब दादा पर आ गई है।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next