बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 23 अप्रैल 2024 की रात को जागरण चल रहा था.
मंच में एक युवती डांस कर रही थी और कुछ लोग बैठे भजन का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान मंच में बैठे एक युवक बनवारी लाल मीणा के पीछे से एक शख्स हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आता है. वह एक झटके में बनवारी लाल मीणा के सिर पर कुल्हाड़ी से तेज वार करता है और उसकी खोपड़ी खोलकर वहां से फरार हो जाता है. हमले के बाद बनवारी मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ता है. इस दौरान बाद मंच पर चीख-पुकार मच जाती है. कुछ लोग बनवारी लाल मीणा के पास पहुंचते हैं और उसे इलाज के लिए गंभीर अवस्था में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करा देते हैं.
बता दे : आरोपी आरोपी हमलवार तेजराज गुर्जर है, जो वरादात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, आरोपी तेजराज को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 18 जून 2023 को गेंडोली थाना इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में तेजराज की पत्नी संजू सहित दो लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा तेजराज के परिवार के 10 लोग और घायल हुए थे.
बनवारी लाल मीणा के ट्रैक्टर की ट्रॉली में तेजराज के परिवार के सदस्य 8 महीने पहले देवस्थान से वापस अपने गांव लौट रहे थे. तेजराज की पत्नी और उसके परिजन ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे, तभी पहाड़ी से उतरते समय ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में आधा करीब 10 लोगों के घायल होने सहित तेजराज की पत्नी की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से तेजराज गुर्जर हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्राली चला रहे बनवारी से नाराज चल रहा था.
तेजराज का आरोप था कि बनवारी ने ट्रैक्टर को जानबूझकर पहाड़ी से नीचे गिराया, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई. वह बनवारी पर हमला करने के लिए सही मौका देख रहा था और उसकी हत्या करना चाहता था. इसका बदला लेने के लिए मंगलवार रात को भजन संध्या के दौरान बनवारी लाल के सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया. हमले के बाद बनवारी की हालत गंभीर बनी हुई है.