बड़मेर (राज.) नेवाई गांव के रहने वाले श्री वैद प्रकाश विरामदेव पालीवाल के सीए बनने पर पालीवाल ने पालीवाल समाज को गौरवान्वित किया। श्री वैद प्रकाश पालीवाल जोधपुर के सोमानी कांलेज के छात्र है। उनकी सफलता पर जोधपुर कांलेज के स्टाफ कर्मचारी, प्राचार्य, प्रोफेसर, छात्र-छात्रओं तथा पालीवाल समाज के सर्वश्री जगदीश पालीवााल, दिवेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल (बाप), छगन पालीवाल, सुरेश पालीवाल, (चैराई) देवीलाल पालीवाल, गेंदालाल पालीवाल, मुकेश पालीवाल, तेजराम पालीवाल, राजेश पालीवाल, बाबुलाल पालीवाल, देवेन्द्र पालीवाल, मनीष पालीवाल, पालीवाल चैराई समाज, पालीवाल गुजरात, राजसमंद, मुंबई, इत्यादि समाज संगठनों ने बधाई दी।
श्री वैद प्रकाश पालीवाल को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।