एप डाउनलोड करें

भाजयु मोर्चा एवं समृद्धि फिल्म टेलीविजन के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क डांस क्लासेस का समापन

राजस्थान Published by: Suresh Bhat/Ayush Paliwal Updated Wed, 01 Jun 2016 01:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भाजयु मोर्चा एवं समृद्धि फिल्म टेलीविजन के संयुक्त तत्वावधान में

निशुल्क डांस क्लासेस का समापन

राजमसंद । भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं समृद्धि फिल्म टेलीविजन के संयुक्त तत्वावधान में में आयोजित 15 दिवसीय नि:शुल्क डांस एवं एंकरिंग क्लासेस का समापन समारोह पूर्वक किया गया।

                   कार्यक्रम में डांस इंडिया डांस के डान्सर कमलेश पटेल अपनी हैरतंगेज प्रस्तुतियों के साथ शामिल हुए। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता अरविन्द सिंह भाटी ने बताया कि 15 दिवसीय आयोजित शिविर का समापन अभिनन्दन गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता भानुपालीवाल, सभापति सुरेश पालीवाल, भाजपा जिला महामंत्री सत्यनारायण पुर्बिया, भाजपा मिडिया संयोजक किशोर गुर्जर, नगर अध्यक्ष भाजपा महेंद्र टेलर, व्याख्याता विनीता पालीवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर के की गई। इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 15 दिवस तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने संचालित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा गु्रप बनाकर प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद डांस इंडिया डांस के डान्सर कमलेश पटेल द्वारा अपनी हैरतंगेज प्रस्तुतिया दी गई। पटेल का उपस्थित दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ अभिवादन किया तथा जिला प्रमुख एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पटेल का स्वागत किया। इस दौरान पटेल से उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर मन में आत्मविश्वास है तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण युवा भारत की शान है और वे आगे जाकर देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा श्यामसुन्दर पालीवाल, पार्षद राजेश पालीवाल, हिम्मत मेहता, निलोफर बानू, अनीता पालीवाल, अरविन्द बड़ाला, नरेश घारू, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, उपाध्यक्ष भंवर कुमावत, लक्ष्मण रेगर, सुखदेव सिंह चारण, महेन्द्र पालीवाल, मोहित सोलंकी, चेतन नंदवाना, मदन कुमावत, प्रमोद सेन, अंकित नंदवाना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next