एप डाउनलोड करें

मेवाड़ शिक्षित युवा संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न

राजस्थान Published by: Suresh Bhat/ Ayush Paliwal Updated Tue, 10 May 2016 02:27 PM
विज्ञापन
मेवाड़ शिक्षित युवा संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। उपनगर क्षेत्र धोइन्दा के परशुराम चौराहा पर स्थित शिव बजरंग व्यायामशाला पर मेवाड़ शिक्षित युवा संघर्ष समिति की जिला कार्य समिति की बैठक अध्यक्ष जगदीश पालीवाल (जावद) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें युवाहितों से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया को पत्र प्रेषित किया गया। बैठक में अध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि राज्य-सरकार युवा हितों की अनदेखी करेगी तो प्रदेश का युवा वर्ग इसे बर्दास्त नहीं करेगा और आन्दोलन करेगा। राज्य- सरकार ने पन्द्रह लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा तो कर लिया लेकिन युवा रोजगार के इंतजार में ओवरएज हो रहा, भर्तियां न्यायालय में जा रही है जिससे युवाओं के अरमान टूट रहे है वहीं सरकार कानूनन अड़चन दूर कर ही भर्तियां निकाले जिससे युवा हताश नहीं हो। इस अवसर पर विशाल ओझा, आसिफ मोहम्मद, अशोक टेलर, धर्मेश सालवी, सत्यनारायण पालीवाल, विनोद गारू, लोकेश मीणा, बंशीलाल सालवी, धीरज जोशी, निर्मल पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, हेमराज कुमावत, शैतान सिंह, फतहलाल कुमावत, किरण श्रीमाली, प्रियंका पालीवाल, जसवतं पालीवाल सहित अनेक युवा बेरोजगार उपस्थिति थे। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next