एप डाउनलोड करें

रुक्मणी माता मंदिर का शिलान्यास 30 अप्रैल को - पालीवाल ब्राह्मण पहुंचेगे पाली

राजस्थान Published by: sajay Paliwal Updated Fri, 27 Apr 2018 05:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पाली। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ महामंत्री भगीरथ बुणीया नेवरी, प्रचारमंत्री भागीरथ पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज के पूर्वजो ने शौर्य, पराक्रम, आत्मसम्मान, स्वाभिमान व बलिदान की पावन भूमि, पाली (मारवाड़) को अपनी कर्म भूमि बनाया था। उसी पाली शहर से 13 किलोमीटर की दूरी पर हमारे पुर्वजों की इष्टदेवी पुनागर माताजी के चरणों मे विश्व भर के पालीवाल ब्राह्मणों दानदाताओं की सहयोग राशी से पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान द्वारा 16.5 बीघा जमीन खरीदी गई है। जिसमें पिछले साल सभी प्रदेशों के पालीवालों ने अपने प्रियजनों की स्मृति में 151 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया था। उसी स्थान पर संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा पिछले तीन सालों किए जा रहे निरंतर अथक प्रयासों के फलस्वरूप हम पालीवाल ब्राह्मणों की तीर्थ स्थली को विकसीत करने की और एक कदम आगे बढ़ाते हुए 30 अप्रैल 2018 को सुबह 6.54 से प्रवेश द्ववार व मंदिर शिलान्यास और दोपहर 12.39 को माता रुकमणी जी के भव्य मंदिर एवं मुख्यद्वार का शिलान्यास पूनागर देवी मंदिर के पास, पाली-सोजल हाईवे रोड, डीपीएस स्कुल के समाने वाली रोड पाली-मारवाड, राजस्थान में होने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य यजमान प्रवेशद्वार शिलान्यास श्री विजेन्द्र प्रसाद पालीवाल (नजफगढ), भूमि पूजन श्री जयपाल पालीवाल (मुबंई), मंदिर शिलान्यास श्री जमनालाल पुरोहित-उद्याोगपति (बडा भाणुजा), खात मूहर्त श्री शिव कुमार पालीवाल (दयाकोर) होगें। निवेदक के रूप में पालीवाल ब्राह्मण सेवा संस्थान, पाली-मारवाड (राज.) अध्यक्ष श्री जयपाल पालीवाल, सचिव श्री रमेशचंद पालीवाल, सहसचिव भैयाराम पालीवाल, कोषाध्यक्ष श्री देवकरण पालीवाल, सहकोषाध्यक्ष श्री भूरालाल पालीवाल, प्रचारमंत्री भागीरथ पालीवाल एवं अशोक पालीवाल, मनीष पालीवाल, प्रदीप पालीवाल एवं श्री लिखाराम पालीवाल मोबाईल नंबर 07728031748 पर संपर्क कर सकते है। अतः आप सभी से भावभरा निवेदन हैं कि आप सभी पालीवाल ब्राह्मण समाज के इस अद्भुत कार्यक्रम के सहभागी बने। सभी पालीवाल बंधुओं से निवेदन है इस संदेश-समाचार को ज्यादा से ज्यादा पालीवालों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल-चैराई
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next