जोधपुर| पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर संभाग के अध्यक्ष श्री मुकेश पालीवाल(बाप) ने बताया की दिनांक 9 अगस्त को पालीवाल समाज द्वारा प्रथम बार प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पालीवाल समाज के सभी प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा, जिसमे जिन विद्यार्थीयो ने 10वी व 12वी मे 75से ज़्यादा अंक प्राप्त किए और जिनकी सत्र 2014-2015 मे सरकारी नौकरी लगी उन सभी पार्टिभाओ को सम्मानित किया जाएगा|
स्थान:- पालीवाल छात्रावास, प्रतापनगर, जोधपुर