अब आप बेंको के साथ जुड़कर बैंक अच्छा पैसा कमा सकते है| बेंक अपनी बेंकिंग सेवाओ के अलावा ऐसी कमाने वाली सेवाए भी देती है| इसको बेंक मित्र कहते है, आपको बेंक से जुड़कर कमाने के लिएबेंक मित्र बनना होगा| कुछ प्राइवेट और सरकारी बैंक मित्र बनने का मौका देती है, उनमे से सबसे बड़ी बैंक है भारतीय स्टेट बैंक| स्टेट बैंक ओद इण्डिया समय समय पर बैंक मित्र बनाने के लिए आवेदन मांगती रहती है|
यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?
बैंक मित्र बनके आसानी से पैसे कमाए जा सकते है| बैंक मित्र बनके आपको बैंक के लिए खाते खुलवाने है, पैसे जमा या निकालने है, क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करना है जैसी सेवाए देनी होती है| जिसके बदलेमे बेंक आपको कमीशन के रुपमे कमाई करवाता है| अलग से बैंक कमाई के लिए 5 हजार रुपये भी देती है| प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक मित्र 1.25 लाख रुपये का लोन भी ले सकता है|
बैंक मित्र बनना बहोत ही आसन है| आपको बैंक में आवेदन देना है और मांगे गए दस्तावेज देने है| दस्तावेजो में आपको आपका पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी की जरुरत होगी| आपको 10वि पास की मार्कशीट और केरेक्टर सर्टिफिकेट देना होगा| बिजनेस के एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज देने होंगे| इसके आलावा पासपोर्ट साइज़ फोटो और बेंक पासबुक की जेरोक्स| अगर आपके पास पासबुक नहीं है तो आप केंसल चेक भी दे सकते है| बैंक मित्र बनके आप आसानी से फिक्स इनकम शुरू कर सकते है|