एप डाउनलोड करें

आईटीबीपी में पहली बार महिला अफसरों की भर्ती हुई

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 08 Aug 2021 10:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चीन सीमा से सटी एलएसी की रखवाली करने वाली इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानि आईटीबीपी में पहली बार महिला अफसरों की भर्ती की गई है. पहले बैच में दो महिला अफसरों ने आईटीबीपी ज्वाइन की है. रविवार को मसूरी स्थित आईटीबीपी एकेडमी में इन दोनों महिला अफसरों को अस्टिटेंट कमांडेंट की रैंक प्रदान की गई. अस्टिटेंट कमांडेंट दीक्षा के पिता कमलेश कुमार भी आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. पीपिंग सेरेमनी के दौरान कमलेश कुमार अपनी बेटी को सैल्यूट करते नजर आए. बेटी ने भी पिता के सैल्यूट का पलट कर जवाब दिया. आईटीबीपी में अभी तक महिलाओं की जवान के पद पर तो भर्ती तो होती रही थी, लेकिन ऑफिसर रैंक में कोई महिला नहीं थी. वर्ष 2016 में आईटीबीपी ने यूपीएससी (सीएपीएफ) की परीक्षा के माध्यम से भर्ती होने वाले अस्टिटेंट कमांडेंट पद के लिए महिलाओं को भी इजाजत दी थी. दो महिला-कैडेट्स ने आईटीबीपी को ज्वाइन किया था. करीब 52 हफ्तों के कॉम्बेट कोर्स (ट्रेनिंग) के बाद रविवार को दोनों महिला अस्टिटेंट कमांडेंट्स, प्रकृति और दीक्षा ने अपने बाकी 51 पुरूष साथियों के साथ आईटीबीपी को ज्वाइन किया. ये सभी महिला और पुरूष अधिकारी कंपनी कमांडर के तौर पर अपनी सेवाएं आईटीबीपी में शुरू करेंगे और चीन सीमा से सटी लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) की रखवाली करेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next