एप डाउनलोड करें

PMCH बड़े अस्पताल से मिनटों में बच्चा चुरा ले गई महिला

अन्य ख़बरे Published by: paliwalwani Updated Wed, 15 May 2024 08:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पटना. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला नवजात (baby) को चुरा ले गई. बच्चा चोरी की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जैसे ही इस बारे में पता चला तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस (police) मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, बिहार के पटना में स्थित PMCH में 12 दिन पहले एक नवजात शिशु का जन्म हुआ था. महिला प्रसूति विभाग के आईसीयू में थी, जहां उसका इलाज चल रहा था. वहीं नवजात की देखभाल उसकी नानी कर रही थी. मंगलवार की सुबह एक महिला अस्पताल में घुसी.

महिला ने अस्पताल में एंट्री करने के बाद पहले चारो तरफ जायजा लिया. इसके बाद वह बच्चे के पास पहुंची और आराम से बैठ गई. फिर उसने बच्चे को गोद में उठाया और कुछ पल रुकने के बाद मुंह पर मॉस्क लगाकर वहां खड़ी हो गई और मोबाइल निकालकर किसी को कॉल करने लगी. इसके बाद आहिस्ता से महिला अस्पताल से बाहर निकल गई. यह पूरा वाकया अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुआ है.

इसके बाद जैसे ही बच्चा चोरी होने का पता चला तो परिजनों में कोहराम मच गया. मामला pmch प्रबंधन तक पहुंचा तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. सीसीटीवी में नजर आया कि एक महिला शातिर अंदाज में अस्पताल से नवजात को चुरा ले गई.

आनन-फानन में इस मामले की सूचना पटना पीरबहोर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. अस्पताल में इलाजरत महिला वैशाली के महुआ की रहने वाली है.

पीएमसीएच में बच्चा चोरी का यह पहला मामला नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. थानाध्यक्ष अब्दुल हलिन ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाया जा रहा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next