झारखंड : रांची के झारखंड में शादी समारोह से गहने और जेवरात चुराने वाली महिला... झारखंड में शादी समारोह से गहने और जेवरात चुराने वाली महिला सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी महिला की शिनाख्त कर उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा. आरोप है कि सीसीटीवी में कैद महिला एक शादी समारोह से 20 लाख के जेवरात और नकदी चुराकर भागी थी.
झारखंड के रांची में शादी समारोह से जेवरात चुराकर भाग रही महिला सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगों का कहना है कि शादी समारोह में घुसकर चोरियां करने वाला गिरोह सक्रिय है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. इस बार चोरी की घटना शहर के मोराबादी इलाके में हुई है.
घटना को लेकर रांची के प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिस महिला की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है, उसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.