एप डाउनलोड करें

Whatsapp New Feature Update : WhatsApp पर आ रहा है कमाल का फीचर, यूट्यूब जैसे कंट्रोल्स मिलेंगे यहां

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Sat, 04 Nov 2023 04:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

WhatsApp ऐप में जल्द ही नए अपडेट जोड़े जाएंगे। इससे यूजर एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। हाल ही में कंपनी ने व्यू वन्स मोड में स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने से लेकर ग्रुप कॉल में 31 पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने तक कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। अब कंपनी जल्दी ही एक और नया फीचर लॉन्च करने जा रही है जो ऐप में वीडियो प्लेबैक पर ज्यादा कंट्रोल देगा। यह सुविधा यूजर्स को YouTube के प्लेबैक कंट्रोल्स जैसे रिवाइंड और फास्ट फॉरवर्ड जैसे फीचर्स उपलब्ध कराएगी।

WABetaInfo के अनुसार, नए वीडियो प्लेबैक कंट्रोल यूजर्स को 10 सेकेंड रिवाइंड और फास्ट फॉरवर्ड की अनुमति देगा। इसके बटन यूट्यूब की तरह ही दिखेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो प्लेबैक कंट्रोल अभी केवल WhatsApp के बीटा टेस्टर्स (एंड्रॉइड 2.23.24) के लिए के लिए उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

वीडियो प्लेबैक कंट्रोल फीचर के अलावा, WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रही है जो प्राइवेसी आधारित अल्टरनेट प्रोफाइल है। यह प्रोफाइल फोटोज आदि को हाइड कर देती है। इस फीचर के तहत यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट्स के लिए एक अलग फोटो या नाम सेट करने की अनुमति दी जाती है जो उनके कॉन्टैक्ट में नहीं है।

WABetaInfo के मुताबिक, अल्टरनेट प्रोफाइल फीचर को यूजर्स की प्रोफाइल फोटो प्राइवेसी सेटिंग्स में इंटीग्रेट किया जाएगा। यह यूजर्स को स्पेलश कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग प्रोफाइल फोटो और नेम सेट करने देगा। वहीं, साथ ही यूजर की प्राइमरी प्रोफाइल की जानकारी दूसरों से छिपाई जाएगी। इस फीचर पर अभी काम चल रहा है।

  • इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
  • फिर सेटिंग्स में जाएं और फिर Privacy में जाकर Profile Photo पर जाएं।
  • इसके बाद My Contacts को सेलेक्ट करें जिससे केवल आपके कॉन्टैक्ट्स को ही आपकी प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी।
  • इसके बाद एक अल्टरनेट प्रोफाइल बनाएं। इसमें अलग नाम और फोटो लगाएं।
  • यह प्रोफाइल कौन-कौन देख पाएंगे यह आप खुद सेलेक्ट कर पाएंगे।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next