नई दिल्ली: अगर आप अक्सर घर के बाहर जाते हैं, लेकिन चोरी होने का डर भी सताता है तो आज हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताएंगे, जो किसी के घर में घुसते ही ऑटोमैटिक यानी खुद से ऑन हो जाती हैं। आप इन्हें आसानी से आर्डर करके मंगा सकते हैं। इनकी शुरूआती कीमत 300 रुपये से ज्यादा नहीं है।
ऑटोमैटिक लाइट वैसे तो दो तरह की होती है। एक बिजली से चलने वाली और दूसरी सोलर पावर से। अगर आपको घर के बाहर की तरफ ऑटोमेटिक लाइट लगनी हो तो सोलर पावर वाली लाइट चुन सकते हैं।
बता दें कि बाजार में ऑटोमेटिक लाइट्स की कीमत 300 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच है। आप इन्हें Amazon और Flipkart पर खरीद सकते हैं। इसके आलावा आप ऑफलाइन मार्केट से भी ये लाइट खरीद सकते हैं।
मार्केट में Philips के मोशन सेंसर बल्ब उपलब्ध हैं, जो किफायती कीमत में आते हैं। आप Philips का मोशन सेंसर LED Bulb 500 रुपये से कम कीमत में ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं।
Philips के अलावा कई अन्य ब्रांड्स के भी एलईडी बल्ब उपलब्ध हैं। Halonix का 10W की क्षमता वाला बल्ब Amazon पर 326 रुपये में मिल जाएगा। वहीं Orient Electric मोशन सेंसर एनर्जी सेविंग ऑटोमैटिक ऑन/ऑफ 10W LED बल्ब Amazon पर 335 रुपये में मिल जाएगा।